आजमखान से मिले बिना मुलायम लखनऊ लौटे
भले ही 24 घंटे के भीतर ही आजमखान के सुलह के मैराथन प्रयास व्यर्थ हो गए लेकिन आजमखान अभी भी निराश नहीं है । उनका कहना है कि विवाद सुलझने में कुछ वक्त लगेगा । लेकिन वह एक कोशिश जरूर करना चाहेंगे ।। वह एक बार फिर अखिलेश और मुलायम के बीच सुलह की कोशिश में जुटे है इसके लिए वह मुलायम सिंह यादव से मिलने दिल्ली पहुँच चुके है । लेकिन मुलायम सिंह यादव उनसे मुलाकात न कर लखनऊ रवाना हो गए और वह लखनऊ पहुँच भी चुके है । एयरपोर्ट पर उनसे मिलने चंद लोग ही पहुंचे दिखाई दिए । मुलायम ने भी किसी से कोई बात नहीं जी और केवल यह कहकर चले गए की जल्दी ही अपनी बात कहूंगा ।