बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे अब युवा वाहिनी के प्रत्याशी




yuva wahini now fight against bjp candidate

बीजेपी के उम्मीदवारों को अब उनका ही सहयोगी धड़ा हिन्दू युबा वाहनी के प्रत्याशी चुनौती देंगे . हिन्दू युवा वाहनी पूर्वांचल की सभी सीटो पर अपना उम्मीदवार खडा करेगी . हिन्दू युवा वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है . उन्होंने इसी के साथ बीजेपी पर आरोप भी जड़ दिया कि वह हर बार हिन्दू युवा वाहिनी को धोखा देती रही है .गोरखपुर से प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करने की बाद सुनील सिंह ने कहा कि इस बार बीजेपी यूपी चुनाव में सैकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी .उन्होंने योगी आदित्य नाथ को हनुमान तो बताया लेकिन यह भी कह दिया कि बीजेपी ने महंत योगी आदित्य नाथ पर जादू कर दिया है  .. वंही इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिन्दू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओं पर सख्त कारवाई होगी .उन्होंने आरोप लगाया कि यह लोग बिके हुए है टिकट न मिलने पर उन्होंने इस तरह काम किया है .




हिन्दू युवा वाहनी ने अभी अपनी पहली लिस्ट में जिन 5 सीटो पर अपने प्रत्याशी घोषित किये है वह सब गोरखपुर जनपद के आसपास की ही सीटे है .. 
1– खड्डा से अजय गोविन्द राव 
2 — कुशीनगर से राजेश्वर सिंह 
3 — पनियार से सतीश सिंह 
4 — फरेंदा से जितेन्द्र शर्मा 
5– पडरौना से राजन जायसवाल

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *