तो क्या बंद हो जायेंगे बस्ती के सारे कत्लखाने ! डीएम ने दिया यह आर्डर
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह की अध्यक्षता में जनपद में अवैध रूप से संचालित पशुवधशालाओं को तत्काल बन्द कराये जाने एवं यांत्रिक पशुवधशालाओं पर प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप समिति के सदस्यों को जनपद में संचालित अवैध पशुवधशालाओं एवं मानको की अनदेखी कर जानवरों के मांसो की विक्री कर रहे अवैध दुकानदारों को तत्काल प्रभाव से बन्द कराने के निर्देश दिये।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने जानकारी दिया कि यद्यपि जनपद में वर्तमान में कोई भी यांत्रिक पशुवधशाला संचालित नही है फिर भी जिलाधिकारी ने इस पर बारीक नजर रखते हुए इस संबंध में कृत कार्यवाही की आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक श्री शैलेष कुमार पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री जीसी द्विवेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी तथा निकायों के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे।
Report- Rakesh Giri