मायावती ने मुलायम और मोदी पर जमकर साधा निशाना
मायावती ने आज बस्ती की रैली में सपा नेता मुलायम सिंह पर बड़ा हमला करते हुए कहाँ की मुलायम पुत्रमोही है और इसका नुकसान उनको उठाना पड़ेगा | प्रदेश की सड़के पूरी तरह से ख़राब है | इनका बेस वोट भी दो खेमे में बट कर रह जायेगा| मायावती ने कहाँ की बसपा ही मुस्लिमो की हितैषी पार्टी है| मायावती ने बसपा के पक्ष में में वोट करने की अपील की| बहनजी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहाँ कि मोदी दलित विरोधी है |मायावती ने कहाँ की प्रदेश की जनता बीजेपी को आशीर्वाद नहीं देगी |
मायावती इतने पर ही नहीं रुकी और कहाँ केंद्र सरकार किसान विरोधी है | बीजेपी का चुनावी वादा काला धन था पर काला धन नहीं आया है | केंद्र सरकार पौने तीन वर्षों में कौन सा वादा पूरा किया| मायावती ने बीजेपी को नया नाम देते हुए कहाँ की बीजेपी भारतीय जुमला पार्टी है |कहाँ चुनाव में बीजेपी किसी दशा में आ जाती है तो ये आरक्षण ख़त्म कर देगी | बहनजी ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहाँ की पूँजीपति बड़े नेता का काला धन ठिकाने लगाने का काम पहले ही कर चुकी थी |
मायावती इतने पर ही नहीं रुकी और कहाँ केंद्र सरकार किसान विरोधी है | बीजेपी का चुनावी वादा काला धन था पर काला धन नहीं आया है | केंद्र सरकार पौने तीन वर्षों में कौन सा वादा पूरा किया| मायावती ने बीजेपी को नया नाम देते हुए कहाँ की बीजेपी भारतीय जुमला पार्टी है |कहाँ चुनाव में बीजेपी किसी दशा में आ जाती है तो ये आरक्षण ख़त्म कर देगी | बहनजी ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहाँ की पूँजीपति बड़े नेता का काला धन ठिकाने लगाने का काम पहले ही कर चुकी थी |
Report- Rakesh Giri