दिनदहाड़े प्रधान लिपिक की हत्या का प्रयास




Chief Clerk save from attempted of murder
बलिया- बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों द्वारा फ़िल्मी स्टाइल से दिनदहाड़े रानीगंज बाजार निवासी जमालपुर इंटर कालेज के बड़े बाबू राजू सिंह के आवास पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायर करने से बाजार के व्यवसायीयों में आक्रोश व्याप्त है। गोली चलाने का बदमाशो  का उद्देश्य क्या है यह लोगों को समझ नहीं आ रहा है ऐसे इस घटना के बाद पूरे रानीगंज बाजार में  दहशत का वातावरण बना हुआ है। स्थानीय थाना क्षेत्र के व्यस्ततम रानीगंज बाजार में शुक्रवार की सुबह आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कालेज जमालपुर के प्रधान लिपिक राजू सिंह पर गोली चलाकर हत्या की असफल प्रयास की गई यह संयोग ही था




कि वह अपने मकान के दूसरी  मंजिल पर लगे बेसिंग में हाथ धो ही रहे थे किसी ने उन्हें निशाना बनाकर उनपर गोली चला दी गोली उनके बगल से गुजर कर  ग्रील और खिड़की को छेदते हुए बेडरूम की दिवार में जा लगी । इसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा 100 नंबर पर फोन करके दी गई 100 नंबर की गाड़ी पहुचने के बाद घटना स्थल पर बैरिया पुलिस के साथ सीओ बैरिया टीएन दुबे फोर्स  के साथ पहुँच गए। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके से 315 बोर की राइफल की गोली का खोखा बरामद हुआ।  आपको बता दे राजू सिंह तीन भाई है एक भाई झारखण्ड के बोकारो में रहते  है जबकि दूसरा भाई राजस्थान मे | राजू सिंह की केवल दो बेटियां हैं एक की शादी हो चुकी है दूसरी राजस्थान में अपने चाचा के यहाँ रहकर इंजीनियरिग की पढाई कर रही है। राजू का कहना है की उनका किसी के साथ कोई दुश्मनी नही है | हम पर क्यों गोली चलाई गई ये हमको खुद समझ नहीं आ रहा है। सीओ टीएन दुबे से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है गोली चलाकर आतंक फैलाने लोगो पर कार्यवाई की जायेगी। लोगों का कहना है कि काफी दिनों से इस क्षेत्र में कानून नाम का पर कोई चीज नहीं है। इस घटना के बाद रानीगंज के लोगों में दहशत व्याप्त है।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *