कुबैत में नहीं घुस पाएंगे पाकिस्तान समेत 5 मुस्लिम देशों के लोग , एंट्री बैन
स्पूतनिक इंटरनेशनल की खबर के अनुसार कुवैत सरकार नहीं चाहती है कि कट्टर मुस्लिम देशों के नागरिक उसके देश में प्रवेश करें । इसीलिए कुवैत में पाकिस्तान , सीरिया , अफगानिस्तान , इराक और ईरान के नागरिकों को वीजा देने से साफ इनकार कर दिया है । कुवैत के इस कदम के बाद पाकिस्तान समेत 5 देशों के नागरिक अब कुवैत नहीं जा सकेंगे। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक नौकरी की तलाश में हर वर्ष कुवैत जाते थे और वहां से कमाए हुए धन को अपने घर पाकिस्तान भेजते थे।
इसके पहले अमेरिका ने भी किया है ऐसा
आपको बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी है । जिन मुस्लिम देशों के नागरिकों को अमेरिका में प्रतिबंधित किया गया है उसमें इराक ईरान सीरिया सूडान लीबिया सोमालिया और यामन शामिल है । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादी तत्वों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है तो कुवैत में भी कट्टर मुस्लिम देशों के नागरिकों की एंट्री बंद करने के पीछे भी सुरक्षा कारणों का ही हवाला दिया है ।