जानिये अमेरिका के द्वारा अफगानिस्तान पर गिराए गए दुनिया के सबसे बड़े बम 10 हज़ार किलो का GBU 43 की खासियत





Donald J Trump american precident life special

अमेरिका में अफगानिस्तान में अब तक का सबसे बड़ा बम गिराया है । इसी के साथ दुनिया इतने बड़े बम से परिचित हुई है । हालांकि इसका असर अभी सामने नहीं आया है लेकिन अगले 12 घंटे में इसके नुकसान का अंदाजा दुनिया को लग जाएगा । यह बम उस क्षेत्र में गिराया गया है, जहां सबसे अधिक ISIS के आतंकी रहते हैं बताया जाता है यह बम बंकरों में छुपे आतंकियों को भी नेस्तनाबूद कर देगा । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है की आगे भी ऐसे ही और हमले किये जायेंगे आतंकवाद को पनाह देने वाले देश में । यह बम 300 मीटर चौड़ाई व 100 मीटर ज़मीन के नीचे तक नुक्सान पहुंचाता है

क्या कहा अमेरिका ने

अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में अपने सबसे बड़ा गैर परमाणु बम ‘GBU-43’ गिराया है. करीब 21,000 पाउंड (9,797 किलो) वजनी इस बम को वहां ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ के नाम से जाना जाता है| अमेरिकी सेना के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार शाम 7.32 बजे गिराए इस सबसे बड़े गैर परमाणु बम के जरिये उन गुफाओं को निशाना बनाया गया, जहां इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पनाह ले रखी थी. अमेरिकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टंप ने कहा, ‘आतंकियों के खिलाफ लड़ाई में पहली बार इस तरह के बम का इस्तेमाल किया गया.’ उन्होंने बताया कि अमेरिकी फायटर जेट MC-130 के जरिये नंगारहर में आंतकियों की गुफाओं पर यह बम गिराया गया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले से कितना नुकसान हुआ है.

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *