धोखे में चोरी की गाड़ी तो नहीं खरीदने जा रहे है आप !




 bike teft kotwali akbarpur ambedkarnagar
अगर आप पुरानी मोटरसाइकिल या कार खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए कहीं आप चोरी की गाड़ी तो नहीं खरीदने जा रहे हैं। जी हां गाड़ी के यह कागज फर्जी भी हो सकते हैं  । आजकल गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह नई रणनीति पर अमल कर रहे हैं । गिरोह के कुछ लोग गाड़ियों चुराते हैं और कुछ लोग आरटीओ विभाग से उन गाड़ियों के फर्जी कागजात बनवा लेते हैं  । जबकि इनकी कुछ साथी ऐसे लोगों से संपर्क साधने में लगे रहते हैं  जिनसे पुरानी गाड़ी खरीदने वाले खरीदार मिल जाए । एक बार कोई खरीदार मिला तो उसे यह लोग अपनी गाड़ी बताकर उसके कागजात भी दिखाते हैं । जिसके चलते लोग आसानी से इनके झांसे में फस जाते हैं  । लिहाजा हम आपको सावधान करना चाहते हैं कि आप जब भी पुरानी गाड़ी खरीदे तो आरटीओ जाकर पहले इस बात की तस्दीक करें की गाड़ी का पुराना स्वामी कौन था | उस व्यक्ति से संपर्क करने के बाद और गाड़ी के कागजात का संपूर्ण जांच पड़ताल के बाद ही पुरानी गाड़ी खरीदे अन्यथा आपके पैसे भी जा सकते हैं और आप मुसीबत में फंस सकते हैं।




यंहा पकड़ा गया है ऐसा ही गिरोह 
अम्बेडकरनगर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरो के गिरोह का भंडाफोड़ किया और दो बाइक एवं एक तमंचे के साथ तीन बाइक चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया | नगर के बनगाव रोड पर पुलिस गश्त के दौरान इन युवको को संदिग्ध अवस्था में देखकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया और ये लोग चोरी की बाइक चुराकर आरटीओं आफिस से फर्जी कागज बनवाकर किसी न किसी के हाथो चोरी की बाइके बेच देते थे लेकिन इसी दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए इनके पास से दो बाइक और एक तमंचा भी बरामद हुआ है| फिलहाल अब ये जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गए है|
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=TRkeH0PYWEU[/embedyt]
Report- Syed Shabi Abbas 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *