भाईचारा रैली में बसपा नेता पर फेंका गया जूता
बाँदा में बीएसपी की भाईचारा सम्मेलन में उस समय अफरातफरी मच गयी जब भीड़ से एक शख्स ने संबोधन के लिए मंच पर खड़े बीएसपी विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गयाचरण दिनकर पर अपशब्द कहते हुए जूता फेंक दिया। जूता फेंकते ही बसपा कार्यकर्ता इस शख्स पर टूट पड़े और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह घायल हो छुके आरोपी को बसपाइयों से बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।