दिल्ली जा रही बलिया की प्रधान पर जानलेवा हमला, विरोध करने पर ट्रेन से फेंका
बलिया- मोदी जी ने भले ही सुरेश प्रभु को हटाकर पियूष गोयल को नया रेलवे मंत्री बना दिया हो लेकिन ट्रेनों में सुरक्षा जस की तस है. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से देश के चुनिंदा ग्राम प्रधानों को नानाजी देशमुख के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली बुलाया गया था. इसी में शामिल होने के लिए बलिया जनपद के रतसर गांव की प्रधान स्मृति सिंह को भी बुलाया गया था, जिसके लिए वह दिल्ली जा रही थी. उन्होंने ने अपना सफ़र भृगु एक्सप्रेस से शुरू किया लेकिन उन्हें नही पता था कि यह सफ़र उनको जिंदगी भर याद रहेगा. ट्रेन ज्ञानपुर-भदोही के बीच थी, तभी कुछ बदमाशों ने प्रधान पर जानलेवा हमला हर दिया और उनके सामान के साथ ही नकदी भी लूट ली. जब महिला प्रधान ने इसका विरोध किया तो उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया.
प्रधान स्मृति सिंह 08 अक्टूबर को आनंद बिहार ट्रेन (भृगु एक्सप्रेस) में अपने बर्थ पर आराम कर रही थी, तभी ज्ञानपुर आउटर पर अचानक बदमाश उनकी गर्दन दबाने लगे और विरोध करने पर ट्रेन से फेंकने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बदमाशों ने उनके सामान, मोबाइल, आवश्यक कागजात के साथ ही नगदी लेकर फरार हो गए. यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रुकवाया और घायल प्रधान को ट्रेन पर बैठाया. जब ट्रेन इलाहाबाद पहुंची तो प्रधान ने इसकी सूचना जीआरपी को दी. प्रधान का इलाज इलाहाबाद में कराया गया. प्रधान ने बलिया लौटकर अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि ट्रेन में इस तरह की घटनाएं जानलेवा हैं. मेरे बहुत प्रयासों के बाद भी न तो मई खुद को बचा सकी और न ही अपने सामान को, बदमाश सामान तो ले ही गए साथ ही मुझे भी चलती ट्रेन से फेंक दिया.
Report- Radheyshyam Pathak