ट्रम्प और मोदी का प्रयास रंग लाया , हाफिज सईद पाकिस्तान में नजरबन्द हुआ





narendra modi donald trump hafiz saeed

narendra modi donald trump hafiz saeed
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास रंग लाया है ।भारत में अधिकतर आतंकी घटनाओं के पीछे का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान में ही नजर बंद कर दिया गया है । सूत्रों की माने तो हाफिज सईद को उसी के घर में नजरबंद किया गया है । जानकार बताते हैं कि पाकिस्तान में जिसको भी नजर बंद किया गया उसके पीछे अधिकतर एक ही तर्क दिया जाता रहा है , वह है उस आदमी की करतूतों से पाकिस्तान की बदनामी । जानकारों की माने तो कल तक हाफिज सईद को पालने-पोसने वाला पाकिस्तान डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से सकते में है ।




राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम ने 7 मुस्लिम देशों के अमेरिका में आने पर पाबंदी लगाई तो पाकिस्तान के कान खड़े हो गए। डोनाल्ड ट्रंप की इस कार्यवाही के पीछे अमेरिका की सुरक्षा वजह है ।अब यह सभी जानते हैं कि पाकिस्तान में आतंकियों की खेती की जाती है । उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में आतंकी गतिविधियों के पीछे सीधे तौर पर पाकिस्तान का हाथ बता रहे हैं और उसे दुनिया के सामने उठाकर पाकिस्तान पर कार्यवाही का दबाव भी बना रहे हैं । लिहाजा अब पाकिस्तान पर दबाव बना तो उसने आतंक के सबसे बड़े चेहरों में एक हाफिज सईद को उसी के घर में नजरबंद कर दिया है ।लेकिन सवाल यह है कि पाकिस्तान क्या कार्रवाई महज दिखाने के लिए की गई है या उसकी मंशा वास्तव में कोई कारवाई करने की है।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *