अब जितना चाहो बैंक से निकालो पैसे , लिमिट ख़त्म




rbi no limit rule for current account and new limit for saving account
rbi no limit rule current account  saving account
अगर आप व्यापारी है कारोबारी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है ।अब आप जितना चाहिए बैंक से पैसे निकालिए ।जी हां आरबीआई ने कारोबार करने वाले या ऐसे खाताधारक जिनका बैंक में करेंट अकाउंट है उनके लिए निकासी की सीमा समाप्त कर दी है ।यह फैसला 1 फरवरी से अमल में आ जाएगा। हालांकि चालू खाते पर 24 हजार निकालने की सीमा अभी भी बरकरार है। बचत बैंक खाते से अभी भी आप 1 सप्ताह में 24,000 रुपए ही निकाल सकेंगे ।आप एटीएम से एक साथ या सप्ताह के अलग-अलग दिन में 24 हजार रुपए निकाल सकेंगे। आपको यह भी बता दे की नोट बंदी के बाद 8 नवंबर को एटीएम से कैश निकालने पर पाबंदी लगाई गई थी ।




पहले आप एटीएम से दो हजार रुपए ही निकाल सकते थे लेकिन बाद में या सीमा ढाई हजार से साढे चार हजार तक कर दी गई  थी । इसके बाद कुछ दिन पहले यह सीमा बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई थी । लेकिन अब आप सेविंग अकाउंट से 24 हजार रुपए तक 1 सप्ताह में निकाल सकते हैं। आरबीआई के इस कदम से जहां छोटे और बड़े कारोबारियों को भारी राहत होगी । वही लेन-देन में आसानी होगी जिससे बाजार का उतार चढ़ाव काफी हद तक कम हो जाएगा ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *