यंहा तो खुलेआम हो रहा है अवैध खनन ,क्या रुक पाएगा कभी .?
सरकार के भारी भरकम प्रयास के बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई ने अवैध खनन रोकने के लिए जांच शुरू कर दी है लेकिन चित्रकूट जिला प्रशासन के आला अधिकारियो की लापरवाही के चलते क्या अवैध खनन पर हो रही जाँच मे सीबीआई को क्या सफ़लता मिल पायेगी l यह एक सोचने वाली बात है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में चित्रकूट जिले का नाम नहीं है जबकि सबसे ज्यादा अवैध खनन चित्रकूट जिले में ही हो रहा है l जिले मे तैनात एक खनिज अधिकारी को हाई कोर्ट द्वारा चित्रकूट जिले से कौशाम्बी भेज दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट के नियमों का खुला उलंघन करते हुए खनिज अधिकारी मात्र छह माह के अंदर जिले में तैनात हो गया और जिले में पदास्थापित होते ही जिले में जोरो से अवैध खनन चलवाने लगा है l
अवैध वसूली से बेलगाम खनन माफिया
जिला मुख्यालय से मात्र बारह किलोमीटर दूर भौरी पहाड पर पिछले बीस दिनों से पुकलैन्ड चल रही है जिससे पत्थरो का खनन और मोरंग का खनन जोरो पर चल रहा है दिन रात ट्रक और ट्रैक्टर पहाडो से अवैध पत्थर और मोरंग ढोते नजर आ रहे हैं भौरी पहाड़ मे सिर्फ़ तीन लोगों के नाम खनिज पट्टा की खदाने हैं लेकिन तीन खदानो की आड में कई अवैध खदाने संचालित कर अवैध खनन किया जा रहा है l भौरी पहाड़ के साथ साथ धोबी पुरवा पहाड़ और बरकोट पहाड़ पर अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है l खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह और खनन माफियाओ की मिलीभगत से जिले में हो रहे अवैध खनन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है l जिसके चलते सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुचाई जा रही है l जहाँ सरकार और न्यायालय अवैध खनन बंद कराने के लिए सी बी आई को जांच सौप कर अवैध खनन रोकने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते शासनादेश का खुला उलंघन किया जा रहा है और अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है l