कांग्रेसी नेता ने नोटबंदी की तुलना इंदिरा की इमरजेंसी से की

congress leader compare narendra modi notebandi from indra emergency
बलिया- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ. भोला पांडेय ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों को प्रदेश में रोकने के लिए सामयिक आवश्यकता को महसूस कर कांग्रेस ने गठबंधन का फैसला किया है। एक सवाल के जबाब में कहा कि जब से वे दिल्ली में है, देश की जनता आर्थिक अपात काल महसूस कर रही है। देश की सीमाएं असुरक्षित है। डॉ. पांडेय ने इंदिरा के अपातकाल को याद करते हुए कहा कि पूरा देश कांग्रेस के विरोध में रहा, लेकिन कानून व्यवस्था के लिहाज से आवश्यक था। नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी आर्थिक आपातकाल है तथा जनता पर थोपा गया है। पैतृक गांव मुनछपरा में पिता की 13वीं पुण्यतिथि पर पहुंचे डॉ. भोलानाथ पांडेय ने कहा कि बलिया सीट के लिए 17 नाम पैनल में भेजा गया है, जिस पर शीघ्र घोषणा होने की संभावना है। कहा कि संप्रदायिक शक्तिया मात्र 15 प्रतिशत है, जबकि हम 85 प्रतिशत है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सच्चिदान्द तिवारी, विजन चौबे, विजयओझा, उमाशंकर पाठक, हदीश खान, लल्लू सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, पवन चौबे, रामनाथ उपाध्याय, श्रीनिवास यादव, आनंद पांडेय, विजय मिश्र इत्यादि मौजूद रहे।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *