आ गए नोटबंदी के बाद जमा पैसों के आकड़ें, इतने लाख करोड़ रुपये हुए जमा
भारतीय रिजर्व बैंक ने विपक्ष के तरफ से नोटबंदी के बाद जमा हुए रुपयों के आकड़ें को लेकर इतने दिनों से जो सवाल उठाया जा रहा था उसका जवाब दे दिया है. आज आरबीआई ने नोटबंदी के दौरान जमा हुए रुपयों का आंकड़ा दे दिया है. आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट 2016-17 में यह बताया गया कि नोटबंदी के बाद 1000 रुपए के 8.9 करोड़ के नोट ही वापस नहीं आये है बाकी सारे नोट वापस आ गए है.
आरबीआई ने कहा की कुल 99 फीसदी नोट वापस आई है जिनकी वैल्यू 15.44 लाख करोड़ रुपये है. जिसका मतलब साफ है. आरबीआई के आंकड़ों की माने तो लगभग सारा पैसा बैंक में आ गया है. नोटबंदी के बाद नए नोटों की छपाई में 7,965 करोड़ रुपए खर्च हुए है. जैसा की आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. इन आंकड़ों के बाद से सरकार के ऊपर जो दबाव बनाया जा रहा था वह ख़त्म हो गया.