तो फंस गए सपा के गायत्री प्रजापति !

gayatri prasad prajapati fir in fatehpur
विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाले सपा के अमेठी से  विधायक और कैबनेट मंत्री गायत्री प्रजापति एक बार फिर मुश्किल में फंस गए है । हालांकि आचार संहिता लगने के बाद उनका मंत्री वाला पुराना रसूख अब हवा चुका है तभी तो फतेहपुर पुलिस ने गायत्री समेत  चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
जानिये गायत्री पर क्या है आरोप
दरअसल कानपुर से अमेठी जा रही एक डीसीएम को फतेहपुर पुलिस आसनी के निकट पकड़ लिया ।  डीसीएम में  करीब साढ़े चार हजार साड़ियां लदी थी । साड़ियों की बिल्टी सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति के नाम बताई जा रही है ।  पुलिस ने ट्रक को हुसेनगंज थाने में सीज कर दिया है और इस मामले  में पुलिस ने सपा नेता व  कैबिनेट मंत्री  गायत्री प्रजापति डीसीएम ड्राइवर अंकित शुक्ल ,ड्राइवर का सहयोगी बताये जा रहे राहुल सिंह ,समेत एक अन्य के  खिलाफ  23/17,171ख , 171च, 188 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । 
जैसा कि बताया जा रहा है कि साड़ियों की बिल्टी गायत्री प्रजापति के ही नाम है तो क्या गायत्री प्रजापति साड़ियों का व्यापार करने वाले है या वोटो का व्यापार करने की योजना थी सबसे बड़ा सवाल यही है  ….?

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *