यूपी के बलिया में भयानक हादसा, मंत्री उपेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचे

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव में छठ पुजन के बाद बालकिशुन सहानी के घर कोसी भरा जा रहा था। जिसमें गांव की महिलाएं आई थी। इसीबीच घर के छत का छज्जा गिर गया। जिसमें दर्जनों महिलाएं दब गई। आसपास के लोगों ने सभी महिलाओं को मलवे हटाकर बाहर निकालने के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परिक्षण के लिए भेज दिया। मृतक फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली निवासी मुवली देवी (56) पत्नी राजपति है। वहीं मासूम सहित 12 महिलाओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


BALLIA ROOF ACCIDENT

इस दौरान अस्पताल प्रशासन ने भी कोई कोर कसर नही छोड़ी घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के सभी चिकित्सक तत्काल इमरजेन्सी पहुंच घायलों का उपचार करना शुरु कर दिया। साथ ही सीएमएस एसपी राय ने तत्काल एक्स-रे रुम खोलवा कर जो लोगों का एक्स-रे करना था उन्हें कराना शुरू करा दिए। चिकित्सकों मे डा.रमेश कुमर, डा.मनोज कुमार, डा. अनुराग, डा. तोषिका सिंह, डा.आरडी राम एक्स-रे टेक्निसीयन अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन अस्पताल पहुंच भीड़ को संभालते हुए कार्य करने मे मदद् किया। इस मौके पर सीटी मजिस्ट्रेट ए एसपी शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ओक्डेनगंज प्रभारी सहित मय फोर्स मौके पर पहुंच गई। राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंच घायलो का हल जाना।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *