मोदी को खून भरा लेटर




basti bjp workers wrote letter to pm narendra modi

बस्ती – उत्तर में भाजपा के टिकट को लेकर चल रहे विरोध में बस्ती  307 विधानसभा हर्रैया के पूर्व भाजपा मंडल सदस्यता प्रभारी चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं नें खून से पत्र भेजकर पीएम मोदी से जनपद की पांचों विधानसभा सीटों पर दलबदलुओं को टिकट दिये जाने का विरोध करते हुए पीएममोदी से दखल  की मांग करते हुए जनपद की पांचों विधानसभा से लोकसभा के साथी रहे पार्टी  के श्री दयाशंकर मिश्र जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं  को टिकट देने व सांसद हरीश द्विवेदी की भूमिका की जांच करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसा कौन सा कारण है कि जिस कार्यकर्ता नें एक निरीह व निर्धन कार्यकर्ता को सत्ता के तांडव का परवाह किये बगैर सांसद बना दिया आज वह जिताऊं नहीं रह गया व अन्य दलों से आये गम्भीर आरोपों से घिरे लोगों कोटिकट वितरित कर दिया गया|




साथ ही यह भी आरोप लगाया की भाजपा सांसद ने दिल्ली और लखनऊ में पैसे और फ्लैट लेकर टिकट दिया है और भाजपा का कार्यकर्ता हताश और निराश है | भाजपा के उत्तर प्रदेश में टिकट बटवारे के बाद हर जिले से भाजपा से टिकट पाए लोगो का विरोध हो रहे है | उत्तर प्रदेश में भाजपा के मुख्यालय पर भी प्रदर्शन का दौर जारी है | भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का पुतला जलने से लेकर उनकी गाड़ी के सामने लेटने तक की वारदाते हो चुकी है | विरोध का आलम तो यहाँ तक है कि भाजपा अध्यक्ष के मुहं पर ही उनका विरोध किया जाता है और वह कार्यकर्ताओ को समझाने के सिवा कुछ और नहीं कर पाते है | तो सवाल यह भी उठता है कि आखिर टिकट बटने में क्या सच में कोई धांधली हुई है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले से आवाज उठ रही है | क्या भाजपा के आला नेताओ ने टिकट बटवारे से पहले जिलों से कोई राय नहीं ली थी |

Report- Rakesh Giri

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *