इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहा है छात्रों की सरकार बनाने का चुनाव
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के साथ ही इससे जुड़ें तीन कालेजों में छात्र-छात्राओं अपनी सरकार बनाने के लिए मतदान कर रहे है. मतदान के कुछ देर बाद मतगणना की जाएगी और देर रात तक परिणाम भी आ जाएंगे. विश्वविद्यालय के साथ सीएमपी, ईश्वर शरण और इलाहाबाद डिग्री कालेज में 36 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं 155 उम्मीदवारों के बीच से अपना नेता चुनेंगे. विश्वविद्यालय का परिणाम रात नौ बजे तक आ सकता है. तो वही कालेजों के परिणाम शाम तक आ जाएगा. विश्वविद्यालय और कॉलेजों में भारी संख्या में फोर्स तैनात है.
विश्वविद्यालय में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं. पिछले साल 67 प्रत्याशी इस रेस में थे. इस बार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कुल 19987 मतदाता हैं, जिनमें 13988 छात्र एवं 5999 छात्राएं है. पिछली बार यह संख्या 20577 थी. विश्वविद्यालय में इस बार ABVP से प्रियंका सिंह को टिकट दिया है जो वही AVBP से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मृत्युंजय राव परमार भी प्रबल प्रत्याशी है तो वही समाजवादी छात्र सभा के अवनीश कुमार यादव भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है.