नरेंद्र मोदी ने मेट्रो परियोजनाओ की आधारशिला रखी
नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मे मेट्रो परियोजनाओ की आधारशिला रखी। नरेंद्र मोदी ने छत्रपती शिवाजी को नमन किया साथ ही उनहो राम और कृष्ण को भी याद किया । मोदी ने साथ ही महात्मा गांधी को भी याद किया ।
नरेंद्र मोदी ने समुद्र की सुरक्षा की भी बात करते हुए शिवाजी का उदाहरण दिया । नरेंद्र मोदी ने विकास की भी बात की। मोदी ने देश के बदलने और बढ्ने की भी बात की। नरेंद्र मोदी ने एक लाख 6 हजार करोड़ रुपये की योजनाओ का शिलान्यास किया ।
नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर के नोटबंदी के फैसले का भी जिक्र किया । नरेंद्र मोदी ने 70 साल तक मलाई खाने वालों का भी जिक्र किया । नरेंद्र मोदी ने जनता का शुक्रिया भी अदा किया । नरेंद्र मोदी ने कहा की कलेधन वालों ने बैंक वालों को फसा दिया । मोदी ने फिर से अपने 50 दिन के वादे को दोहराया कहा 50 दिन बाद गरीबो के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे और कालेधन वालों के बुरे दिन शुरू हो जाएंगे । अगर कोई ये मानता है कि पहले कि तरह बच जाएंगे तो वो गलत सोचते है ।