विधायकों के साथ अखिलेश की बैठक लेंगे सरकार के भविष्य का फैसला
अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने रहेंगे या इस्तीफा देंगे इसका फैसला अब विधायको की बैठक में होगा । मुख्यमंत्री ने सभी सपा विधायको की इसके लिए बैठक बुलाई है । यह बैठक सुबह शनिवार की सुबह 9 बजे बुलाई गयी है लेकिन मौसम के चलते इसमे कुछ विलंब हुआ है इस बैठक में सभी विधायकों की राय ली जाएगी और इसके बाद यह तय किया जाएगा कि कितने विधायको का समर्थन उनके साथ है । इसी गुणा गणित के बाद अखिलेश यादव यह निर्णय लेंगे की वह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे या नहीं । अगर कुछ विधायक उनके साथ नहीं रहते है फिर भी कांग्रेस और रालोद के विधायको के समर्थन से यह कमी पूरी हो जाएगी । ऐसी दशा में अखिलेश विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध कर देंगे और इस्तीफा नहीं देंगे लेकिन यदि बहुमत सिद्ध करने की संख्या बल अखिलेश को दिखाई नहीं देती है तो वह राज्यपाल से शनिवार को ही मुलाक़ात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते है । इसका सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे और विधानसभा चुनाव के दौरान उनको इसका फायदा मिलेगा ।