नहीं रहे हिन्द केशरी बाबा हरी शंकर दास,भारतीय कुस्ती संघ ने माना बड़ी क्षति





Baba hari shankar das

मार्च का महीना अयोध्या वासियों के लिए दुःख भरी खबर लेकर आया, वो खबर थी अयोध्या के संत राष्ट्रीय स्तर  के कुश्ती पहलवान बाबा हरिशंकर दास के निधन की| बाबा हरिशंकर  दास 13 साल की उम्र में अयोध्या आये और यहीं के होकर रह गए| विघ्नहर्ता हनुमान जी शरण में रहकर इन्होने हनुमानगढ़ी के अखाड़े से कुश्ती का सफ़र शुरू किया और देश भर में अपनी पहलवानी का लोहा मनवाया| यही नहीं बाबा हरिशंकर  दास ने देश के मानेजाने पहलवानों को भी धूल  चटाया|  जिसके चलते इन्हें हिन्द केशरी सम्मान से भी नवाजा गया |




हिन्द केशरी बाबा हरिशंकर  दास की वरिष्ठता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूर्व अखाडा परिषद् अध्यक्ष महंत ज्ञान दास समेत अयोध्या के ज्यादातर वरिष्ठ संत इनके पट्ठा हैं | बाबा हरिशंकर दास अयोध्या के साथ ही साथ देश के कोने कोने में अपनी पहलवानी का लोहा मनवा  चुके है और आखिर कार 95 वर्ष की आयु में धर्म नगरी अयोध्या में ही इन्होने अपनी अंतिम साँस ली |अयोध्या के साधू संत और कुश्ती संघ से जुड़े लोग इसको एक बड़ी क्षति मान रहे है और इनका मानना है कि अयोध्या सहित देश भर में इतना बड़ा पहलवान आज तक नहीं हुआ और इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती|

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *