बलिया में हुआ ऐसा जब ट्रेन से टकराई कार




car accident

रसड़ा(बलिया)। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत रसड़ा-मऊ रेलमार्ग स्थित कटियारी रेलवे क्रॉसिंग पर मंगलवार की रात बेकाबू स्विफ्ट कार बंद क्रॉसिंग को तोड़ते हुए लखनऊ जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से जा टकराई। जिससे चालक समेत उसमे सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति देख सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बलिया जनपद के फेफना से चार युवक कार से मंगलवार की रात लखनऊ जाने के लिये निकले थे।




इनके कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि इन्हें उत्सर्ग ट्रेन के आने की सूचना पर बंद क्रॉसिंग दिखायी नही दिया और फाटक को तोड़ते आगे रेलवे लाईन पर पहुंच गयी। उसी समय बलिया के तरफ से ट्रेन आ गयी, ट्रेन ने कार को बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे के बाद मची चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। इसी बीच सूचना पाकर 108 एम्बुलेंस पहुंच गयी, जिसके मदद से सभी को उपचार के लिये अस्पताल ले आया गया। घायलों में फेफना के पाण्डेयपुर निवासी संजय चौहान (35), फेफना निवासी अजीत (25), सूरज (21) तथा मऊ निवासी शैलेश (25) बताये गये है। चिकित्सकों की माने तो सभी की हालत बेहद नाजुक है। जीआरपी क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *