सावधान, इन आँखों से बचकर रहिये , यह आपके चेंजिंग रूम से लेकर बाथरूम और बैडरूम में रखती है नजर




 screw camera
अगर आप किसी शॉपिंग मॉल में  जा रहे हो  और कपड़े बदलने के लिए  चेंजिंग रूम का  इस्तेमाल करते हो तो सावधान! कुछ अज्ञात  आंखें  आप पर निगाह रखे हो सकती हैं  वह ना केवल आप के अंतरंग पलों की तस्वीरों को वायरल कर आपको रुसवा कर सकती है बल्कि बदनाम भी कर सकती हैं यही नहीं ऑफिस में ड्राइंग रूम में या फिर बेडरुम में हर जगह बैठने के पहले चारों तरफ देख जरूर लीजिए कि कहीं पर्दे के पीछे सेल्फ में या फिर अलमारी या श्रृंगार दान में कहीं कोई ऐसी आंखें तो दिखाई नहीं दे रही है जो आपकी हर गतिविधियों को तस्वीरों की शक्ल में सुरक्षित कर रही हो अब हम सबसे पहले इन आंखों के बारे में ही बता दें दरअसल तस्वीर में पेंच की तरह दिखने वाला वास्तव में कैमरा है सब लोग ज़रूर ध्यान करें। होटल के कमरे में एक सार्वजनिक बाथरूम और बाजार में कपड़ों की दुकानों में ड्रेसिंग रूम में लड़कियों इस कैमरे से ज़रूर ध्यान इस संदेश साझा करके सभी तक पहुंचाना अब आपकी जिम्मेदारी है |
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *