क्या तेज बहादुर यादव को मिली शिकायत करने की सजा ! होना पड़ा बर्खास्त
बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये खराब खाने की शिकायत करना महंगा पड़ गया हैं | जवान तेज बहादुर यादव को बीएसएफ ने बर्खास्त कर दिया | इस बर्खास्तगी के साथ ही कई सवाल शुरू हो गए हैं | बीएसएफ की तरफ से कहा गया कि जांच में यह सामने आया कि तेज बहादुर ने झूठी शिकायत की थी जिससे सेना की छवि खराब हुई हैं । बर्खास्त होने के बाद तेज बहादुर यादव ने कहा कि मैं इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करूंगा। साथ ही यह उम्मीद भी जताई की उसे न्याय मिलेगा, साथ ही आरोप भी लगाया और कहा सच बोलने पर यही होता है। तेज बहादुर ने कहा मुझे अपनी बात रखने का मौका ही नहीं दिया गया। तो सवाल वह भी उठते हैं कि जो विडियो तेज बहादुर यादव ने दिखाया था क्या सेना ने उसकी जाँच नहीं कराई ? क्या वह विडियो सच नहीं था | सेना को सबूतों के साथ इस पर सफाई देनी चाहिए थी पर कही न कही यह एक तरफ़ा कार्यवाही लगती हैं|