अब मायावती को ये भेजना चाहती है पागलखाने
उत्तर प्रदेश में भले ही चुनावी दौर ख़त्म हो गया हो और भाजपा की सरकार बन गयी हो लेकिन विवादित बयानों का दौर अभी जारी हैं | इसी कड़ी में ताज़ा बयान आया हैं साध्वी प्राची का | अयोध्या पहुँची साध्वी प्रांची ने बड़ा विवादित बयान दिया है । अयोध्या दर्शन करने पहुंची साध्वी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद कहा कि उन्होंने मानता माँगी थी योगी को मुख्यमंत्री बनने को लेकर , कि जब वह मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो मैं अयोध्या दर्शन करूंगी । अब देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी है तो मैं दर्शन करने आऊंगी ।
अब योगी मुख्यमंत्री बन गए है तो एक मिशन पूरा हो गया है अब अगला मिशन राममंदिर है अब मैं आउंगी तो राममंदिर के लिये आऊंगी । साध्वी प्रांची ने कहा मैंने मानता माँगी थी कि योगी जी जब मुख्यमंत्री बनेगे तो मैं दर्शन करने आऊंगी अब देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी है इसलिए मैं दर्शन करने आई हूँ । अब योगी मुख्यमंत्री बन गए है तो पहला मिशन पूरा हो गया है | उन्होंने मायावती के ईवीएम पर दिए बयान को लेकर उनका पागलपन करार दिया और कहा कि उनको पागलखाने भेज देना चाहिए । साध्वी प्रांची ने कहा जब मायावती की सरकार बनी थी तब ईवीएम में खराबी नहीं थी आज वह कहती है ठाकुर को बना दिया ,ब्राह्मण को नहीं बनाया , मायावती पागल हो गई है उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए । जाहिर सी बात हाई साध्वी प्राची अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं |