आनंद कुमार शुक्ल ने किया कुछ ऐसा जो शायद ही कोई कर सकें





anand swaroop marriage

बलिया। वैसे तो आपने इंसानियत के कई किस्से सुने होंगे पर बलिया  नगर से विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने जो किया हैं उसकी  मिशाल मिलना कठिन है।  विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल कन्या पक्ष की ओर अनाथ नेहा का बड़ा भाई बन तिलक भी चढ़ाया | आपको बता दें की 16 अप्रैल को आग लग गयी, जिसमें घर-गृहस्थी के साथ-साथ नेहा की शादी का सामान भी राख बन गयी। घटना की सूचना पर विधायक पहुंचे तो वहां का नजारा देख कुछ देर खामोश हो गये। नेहा की मां विलख-विलख कर रो रही थी। नेहा की आंखें सूनी पड़ी थी। 12 वर्षीय भाई छठ्ठू व आठ वर्षीय गोलू सन्नाटे में खड़े थे। चर्चा थी कि बिन बाप की इस बेटी की शादी अब निर्धारित तिथि पर कैसे होगी? इस पर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा, नेहा की शादी की पूरी जिम्मेदारी मैं सम्भालूंगा। विधायक की इंसानियत पर जहां मानवता का सूरज जगमगा उठा, वही गम की अमावश में डूबी नेहा की दुनिया में बहार आ गयी। इस दौरान मानवता के पुजारी की सहृदयता देख लोगों की आंखें नम हो उठी थी।सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी केशव राजभर अब दुनिया में नहीं है। उनकी पत्नी कलावती देवी अपनी संतानों की परवरिश करती है। कलावती ने तिनका-तिनका जुटाकर अपनी बेटी नेहा की शादी शेरवां गांव निवासी सत्येन्द्र राजभर से तय की थी। सात मई को तिलक था, जबकि 14 मई को शादी होनी है। बेटी की शादी की तैयारियों में जुटी कलावती ने कार्ड तक छपवा लिया था। इसी बीच,  निर्धारित तिथि पर ही शादी होगी। अपने संकल्प के मुताबिक विधायक ने नेहा की शादी की तैयारियां की और रविवार को एक भाई के रूप में तिलक भी चढ़ाये। इस अलौकिकता को देख हर किसी की आंखें सजल हो उठी। इस बावत विधायक ने कहा कि 14 मई को नेहा की शादी होनी है। उस दिन द्वारचार के साथ ही सभी रस्म में वे शामिल होंगे। नेहा व उसकी मां तथा भाईयों को किसी प्रकार की कमी का एहसास नहीं होने दिया जायेगा।

Report- Radheyshyam Pathak



और भी ख़बरें

One thought on “आनंद कुमार शुक्ल ने किया कुछ ऐसा जो शायद ही कोई कर सकें

  • July 9, 2017 at 3:00 pm
    Permalink

    Garibo ka mashiha mera bada bhai. …..

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *