बलिया में योगी के मंत्री का जबरदस्त एक्शन , मच गया हड़कम्प
एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग अलग विभागों की लगातार समीक्षा कर रहे है तो उनके मंत्री भी जबरदस्त एक्शन में आ गए है । बलिया में यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने आरटीओ ऑफिस में छापा डाला तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । आलम यह रहा कि कई तो ताला जड़ फरार हो गए । इस दौरान जाँच में कई खामियां मिली । आफिस के कई जरुरी फाइल धूल फांकती नजर आई जिसको दीमक अपना निवाला बना रहे थे तो बाथरूम को देख मंत्री भड़क ही गए । यही नहीं कैश रूम में कैशियर बिना एप्लीकेशन के छुट्टी पर मिले तो उनके जगह बाहरी व्यक्ति कैश ले रहा था जो मंत्री को देख फरार हो गया। मंत्री ने कहा यहाँ है दलालो का अड्डा तो ऑफिस से गायब R.T.O. हांफते पहुंचे इसी के बाद मंत्री ने कार्यवाई के निर्देश दे दिए ।
loading…