बलिया में चल रही हैं गैंग्स ऑफ वासेपुर, हो रही हैं खुले आम फायरिंग




bike firing

बलिया – आपने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म तो जरूर देखी होगी | लगता हैं यह फिल्म अब सच में बलिया में चल रही हैं क्योंकि यहाँ पर रिवाल्वर के बल पर खुले आम लूट हो रही हैं | बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर पंचायत भवन के निकट बाइक सवार तीन  बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी  का बैग छिनने का प्रयास किया जिसका विरोध करते हुए व्यापारी ने जब शोर मचाया तो बदमाशों ने फायर कर वहां से फरार हो गए |  व्यापारी नितेश कुमार बर्मा  की स्वर्ण की दुकान  है। रोज की भांति गुरुवार को नितेश अपना दुकान बंद करके एक बैग में दुकान का आभुषण रख बाइक से अपने घर जा रहा था | बाइक के पीछे उसके पिता भी बैठे हुए थे | अभी वे लोग दुर्जनपुर पंचायत भवन के नजदीक ही पहुचे थे कि एक ग्लेमर बाइक से  तीन  बदमाश उनका पीछा करने लगे और  नितेश के पास पहुच उसका बाइक को रोकवा कर  रिवाल्वर की  नोक पर आभुषण से भरा बैग छीनने लगे जिसका विरोध करते  हुए जब मदद की गुहार  लगाने पर लोगो की भीड़ उमड़ता देख बदमाशो ने चार बार फायर कर के  फरार हो गए। लोगो की माने तो बदमाशो ने अपनी बाइक की नम्बर को मिट्टी से ढक दिया था और खुद बदमाशो ने अपने चेहरों को कपड़ो से बांध रखा था।सूचना पर पहुचे एस एच ओ शशी मौली पांडेय ने गोली की खोखा बरामद किया है और बदमाशों की तलाश चल रही हैं |
Report- Radheyshyam Pathak
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *