मोदी से ज्यादा दंगे के दागी है सपा और कांग्रेस !
कहते है जब चुनाव आता है तो सारे गड़े मुर्दे बाहर आने लगते है | शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने भी कांग्रेस शासनकाल में हुए दंगो की पूरी की पूरी फेहरिस्त गिना डाली है और यहाँ तक कह डाला है कि मोदी पर तो अकेले गुजरात दंगे का दाग है जबकि कांग्रेस सरकार में तो साठ हजार से अधिक दंगे हुए जिनमे तीन ऐसे बड़े दंगे है जो गुजरात से भी भयानक थे | इनमे किसी एक दंगे में भी अबतक किसी को सजा नहीं हुई है| उन्होंने कहा कि हमने जब मौजूदा हालात में सर्वे किया दो इसमें कांग्रेस की 55 साल की तारीख है जो सिर्फ जुल्म से भरी हुई है अमानवीय अत्याचार से भरी हुई है मुसलमानों के कत्लेआम से भरी हुई है | कांग्रेस की सरकार में साठ हजार से अधिक दंगे हुए मोदी जी के लिए तो कहां जाता है कि गुजरात के फसाद हुए लेकिन ऐसे 3 फसाद कांग्रेस के जमाने में हुए जो इससे ज्यादा भयानक थे इसमें किसी को सजा नहीं मिली जमशेदपुर में कांग्रेस के जमाने में कत्लेआम हुआ भागलपुर में कत्लेआम हुआ कांग्रेस के जमाने में ऐसे हजारों मामले हैं जिसमें कत्लेआम हुआ लेकिन किसी एक को सजा नहीं मिली।
जब मुजफ्फरनगर जल रहा था तब अखिलेश देख रहे थे सैफई में डांस
अखिलेश पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में 30,000 मुसलमान आज तक बेघर है जिस समय कैंपों में बच्चे भूख और बीमारी से मर रहे थे उस समय अखिलेश सैफई में कैबरे डांस देख रहे थे जब बुलडोजर चल रहे थे तो रामपुर में 76 साल के एक बूढ़े की सालगिरह 200 करोड़ से मनाई जा रही थी जितने भी मौलवी आज तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं उस में से कोई भी मुजफ्फरनगर नहीं गया तो किस मुंह से यह अखिलेश की हिमायत कर रहे हैं| उन्होंने कहा कि यह जो मुसलमान मौलवी सब हिमायत कर रहे हैं इनकी गैरत से पूछिए कि इनकी गैरत को क्या हो गया 30,000 मुसलमान आज तक बेघर है । कहां जाता है मुआवजा दे दिया गया अरे घर उजाड़ दोगे कितना मुआवजा दे दोगे जिस समय कैंपों में बच्चे भूख और बीमारी से मर रहे थे उस समय अखिलेश सैफई में कैबरे डांस देख रहे थे
मुलायम के जन्मदिन पर भी निशाना
जब बुलडोजर चल रहे थे तो रामपुर में 76 साल के एक बूढ़े की सालगिरह 200 करोड़ से मनाई जा रही थी जितने मौलवी अखिलेश की हिमायत कर रहे हैं पूछिए उसमें से कोई भी मुजफ्फरनगर गया कोई भी मौलवी मुसलमानों के हालात देखने मुजफ्फरनगर नहीं गया सिर्फ मैं गया मुझसे जो हो पाया मैंने मदद की लेकिन जितने भी मौलवी आज तस्वीरों में दिखाई दे रहे हैं उस में से कोई भी मुजफ्फरनगर नहीं गया तो किस मुंह से यह अखिलेश की हिमायत कर रहे हैं जो मुसलमानों का हाल चाल लेने भी नहीं गए सरकार से अपने मकसद हल करते रहे तो मुसलमान इतना भोला नहीं है ।
मुख्तार अंसारी को लेकर अखिलेश पर कसा तंज
उन्होंने मुख्तार अंसारी को पार्टी से बाहर निकालने को लेकर भी अखिलेश पर तंज कसा .. कहा अखिलेश यादव को सिर्फ मुसलमानों में ही माफिया मिले अपनी पार्टी में देखें कौन कौन लोग हैं जिनके ऊपर 50 – 50 मर्डर के मुकदमे चल रहे हैं ऐसे-ऐसे उनके यहां बदमाश है ऐसे ऐसे माफिया हैं मुसलमान के नाम पर की माफिया है इसको निकालो वह दूसरे धर्म का हो तो हम माफिया नहीं है |
बसपा को वोट देने की इस तरह की वकालत
बसपा को वोट देने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी बात हुई मायावती जी से तो उन्होंने वादे किए हैं कि मुसलमान के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी जो नाइंसाफी हुई है उसकी जांच कराई जाएगी मुसलमानों को समझना चाहिए की किस्में उनका फायदा है अगर मुसलमानों को लगता है कि समाजवादी पार्टी को वोट देना चाहिए तो बिल्कुल वोट दें अगर उनको लगता है की कांग्रेस पार्टी को वोट देना चाहिए तो बिल्कुल वोट दें अगर उनको लगता है कि उन्होंने जुल्म किया है हमारे हक हुकूक को छीना है तो इनको छोड़कर दूसरी पार्टी को वोट दें जाहिर है मुसलमान बीजेपी के दामन में तो जाएगा नहीं अब इसके बाद एक ही पार्टी बचती है बसपा पार्टी । अब एक अपील है दिल का दर्द है दिल की आवाज है जो बयान की गई है । उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह सकते कि कोई पार्टी दूध की धुली हुई है लेकिन हमको यह देखना है कि बुरे लोगों में कौन हमारे लिए बेहतर साबित होगा इसको अंग्रेजी में लिसेन एविल कहा जाता है हमें यह देखना है कि किसने ज्यादा नुकसान पहुंचाया है किसने नुकसान नहीं पहुंचाया हमारी बात हुई मायावती जी से तो उन्होंने वादे किए हैं कि मुसलमान के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी जो नाइंसाफी हुई है उसकी जांच कराई जाएगी मुसलमानों को समझना चाहिए की किस्में उनका फायदा है