सपा नेता गायत्री प्रजापति को पकड़ कर लाओ 50 हजार इनाम पाओ





gaytri prajapati poster

समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मिनिस्टर गायत्री प्रजापति के ऊपर अब 50 हजार का इनाम घोषित हो गया । शर्त यह है गायत्री को पकड़ कर लाओ 50 हजार इनाम पाओ । यह इनाम कोई सरकारी एजेंसी या पुलिस नहीं देगी बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता देंगे । इलाहाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाकायदा गायत्री प्रजापति का पोस्टर जारी किया है जिस पर बाकायदा 50 हजार की राशि पकड़ने वाले को देने की घोषणा की गई है । इस पोस्टर में बाकायदा सपा के एक मंत्री की भैंस का जिक्र है जिसे  आनन , फानन में यूपी पुलिस ने ढूंढ निकाली थी




जबकि अब एक मंत्री ढूंढें नहीं मिल रहे है इसको लेकर भी कमेंट किया गया है । यूपी पुलिस का उपहास उड़ाने के लिए ही गायत्री की फोटो के दोनों तरफ भैस बनाई गई है । इसीके साथ गायत्री प्रजापति को पकड़ने वाले को 50000 हजार का इनाम देने की घोषणा भी लिखी है । आपको बता दे कि गैंगरेप के आरोपी है गायत्री प्रजापति और मौजूदा समय में फरार है और यूपी पुलिस उन्हें ढूढने का दावा कर रही है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *