सपा नेता गायत्री प्रजापति को पकड़ कर लाओ 50 हजार इनाम पाओ
समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मिनिस्टर गायत्री प्रजापति के ऊपर अब 50 हजार का इनाम घोषित हो गया । शर्त यह है गायत्री को पकड़ कर लाओ 50 हजार इनाम पाओ । यह इनाम कोई सरकारी एजेंसी या पुलिस नहीं देगी बल्कि बीजेपी के कार्यकर्ता देंगे । इलाहाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाकायदा गायत्री प्रजापति का पोस्टर जारी किया है जिस पर बाकायदा 50 हजार की राशि पकड़ने वाले को देने की घोषणा की गई है । इस पोस्टर में बाकायदा सपा के एक मंत्री की भैंस का जिक्र है जिसे आनन , फानन में यूपी पुलिस ने ढूंढ निकाली थी
जबकि अब एक मंत्री ढूंढें नहीं मिल रहे है इसको लेकर भी कमेंट किया गया है । यूपी पुलिस का उपहास उड़ाने के लिए ही गायत्री की फोटो के दोनों तरफ भैस बनाई गई है । इसीके साथ गायत्री प्रजापति को पकड़ने वाले को 50000 हजार का इनाम देने की घोषणा भी लिखी है । आपको बता दे कि गैंगरेप के आरोपी है गायत्री प्रजापति और मौजूदा समय में फरार है और यूपी पुलिस उन्हें ढूढने का दावा कर रही है ।