पुलिस को बड़ी कामयाबी- बावरिया गैंग के 10 बदमाशों गिरफ्तार
बस्ती सदर कोतवाली के डिडौहा गांव से अन्तर्राज्यीय बावरिया गैंग के 10 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पकड़े गए बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे पिस्टल,रिवाल्वर, कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं,18 अवैध असलहे समेत 50 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं,
चोरी और लूट के लगभग 4 लाख कीमत के जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं,इस के अलावा अवैध असलहा बनाने के भारी मात्रा में सामान भी पुलिस ने बरामद किए हैं, ये बदमाश अवैध असलहा बनाकर अन्य बदमाशों को भी बेचते थे,यह सभी बदमाश मूलतह राजस्थान के रहने वाले हैं और विगत कई वर्षों से औरय्या जनपद में रह रहे थे| धनजीत गैंग का मुखिया है
ये बदमाश एक मकान किराए पर लिए थे और कम्बल बेचने के बहाने घर और दुकान की रेकी करते थे और रात में घर का ताला या दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे,पूछताछ में जनपद में 7 चोरी की घटनाओं को इन्होंने कबूल किया है,वहीं एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय का कहना है की यह बदमाश चोरी,डकैती की घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ असलहा बनाकर अन्य बदमाशों को सप्लाई करते थे,और उन के एवज में पैसे लेते थे,इन के पास कारतूस की सप्लाई के अहम सुबूत मिले हैं,उस की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है |
Report- Rakesh Giri
