आर पर के मूड में शिक्षामित्र , भारी संख्या में दी गिरफ़्तारी
बस्ती । शिक्षामित्रों का आन्दोलन दुसरे दिन भी जारी रहा. हालंकि पुलिस ने शिक्षा मित्रों को रोक दिया। इससे नाराज शिक्षा मित्रों ने अपनी गिरफ्तारी दे दी। प्रशासन के पास संसाधन की कमी को देखते हुये शिक्षा मित्र आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष आनन्द दूबे और प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष राम विलास चौधरी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुये पुलिस लाइन पहुंचे जहाँ पर हजारों की संख्या में शिक्षा मित्रों ने स्वयं आगे बढकर गिरफ्तारी दी। बाद में उन्हें रिहा कर दिया।
आन्दोलन के दौरान गौर विकास खण्ड में तैनात दिनेश पाण्डेय को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसके पूर्व भी न्यायालय के निर्णय के बाद दिनेश पाण्डेय को दिल का दौरा पड़ चुका है। इसके पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुई सभा को सुशीला देवी, अनीता चौधरी, नीतू श्रीवास्तव, सिखा प्रभा, सुमन मिश्रा, रेखा सिंह, जयंती यादव, सीमा, रंजना, अमरावती, गीता दूबे, वीरेद्र शुक्ल, मुक्तेश्वर यादव, रजनीश मिश्र, गिरजेश दूबे, राम पराग चौधरी, अभिषेक सिंह, संतोष शुक्ल, राघवेंद्र उपाध्याय, शिवकुमार चौधरी, सुनील तिवारी, रत्नेश चौधरी, अभिषेक सिंह, आदि ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों की मांगो पर उदारतापूर्वक विचार करे। टकराव किसी समस्या का हल नहीं है। शैक्षणिक वातावरण को जानबूझकर सरकार ही बिगाड़ रही है और मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा है। सरकार शिक्षा मित्रों को उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य न करे और पूर्व में शिक्षा मित्रों के साथ किया गया वायदा पूरा करे। सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि जब तक शिक्षा मित्रों की मांगे पूरी नहीं होती आन्दोलन चरणबढ ढंग से जारी रहेगा।
Report- Rakesh Giri