शिक्षामित्रों की सरकार को चेतावनी समायोजन करे वरना रहे अंजाम भुगतने को तैयार

गोंडा – सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजित  शिक्षामित्रों को  गैर कानूनी  बताते हुए निरस्त करने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन  योगी से मिलने के बाद ख़त्म हो गयी थी और शिक्षक फिर से स्कूलों में पढ़ाने लगे थे लेकिन दुबारा हुई मुलाकात में कोई रास्ता नहीं निकला जिसके बाद शिक्षामित्रों का आन्दोलन फिर से शुरू हो गया है | उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षामित्रों ने तिरंगा यात्रा निकलकर प्रदर्शन किया| शिक्षामित्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ निकाली गयी तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल थे |

यह भी पढ़िए–  शिक्षामित्रों ने शुरू किया आमरण अनशन विधायक के आश्वासन पर तोड़ा अनशन

yogi shikshamitra samayojan

शिक्षामित्रों ने लखनऊ  गोण्डा राजमार्ग बंद कर दिया और सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की | शिक्षामित्रों ने सरकार को दी चेतावनी  दी की अगर 19 अगस्त तक शिक्षामित्रों  का शिक्षक के तौर पर  समायोजन करे वरना इसका अंजाम बुरा होगा |  शिक्षामित्रों की तरफ से गए प्रतिनिधि मंडल का कहना है की समान काम के लिए समान मानदेय मिलना चाहिए  | आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शाही और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षमित्र संघ के अध्यक्ष गाजी इमाम आला  के नेतृत्व में  यह आन्दोलन  फिर से पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है  | तो सवाल फिर वही आ गया कि आखिर झुकेगा कौन|  तो सवाल यह भी की इस आन्दोलन का भविष्य क्या होगा | पूरे प्रदेश में अलग अलग तरह के प्रदर्शन देखने को मिल रहे है  तो सवाल उठता है की आखिर यह आन्दोलन किस मोड़ पर जाकर ख़त्म होगा| सवाल कई है तो इंतजार करिए प्रदर्शन के और उग्र होने का क्योकि अगर आन्दोलन का इतिहास उठाकर देखा जाये तो चाहे वह हरियाणा का जाट आन्दोलन हो या कोई और आन्दोलन जब तक बात हाथ से निकल नहींजाती है तब तक सरकार की तरफ से कोई खास पहल नजर भी नहीं आती है | तो आगे आगे देखिये होता है क्या |

दुबारा शुरू हुए इस आन्दोलन के और उग्र होने के संकेत शिक्षामित्रों ने दे दिए है उनका कहना है की अब आर या पर की जंग होगी तो देखने वाली बात यह भी होगी की सरकार कब झुकती है या शिक्षामित्र झुकते है |

Report- Vishal Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *