सीतापुर में पति को मिली पत्नी से बेवफाई और फिर पति ने लगा लिया मौत को गले
सीतापुर- कहते है की रिश्तों में प्यार और और विश्वास दोनों जरुरी होते हैं अगर इनमे से एक भी कम हुआ तो रिश्तों में खटास आने लगती है | सीतापुर के पिसावां थाना इलाके के भिठौरा में कुछ ऐसा ही हुआ जहाँ पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर युवक ने दुनिया को अलविदा कह दिया | आपने अगम कुमार निगम का वह गाना तो सुना ही होगा कि बेवफाई की सजा मौत से ज्यादा हो पर यहाँ पर इसका कुछ उल्टा ही हुआ यह पति ही पत्नी की बेवफाई से परेशान होकर फांसी को गले लगा लिया । मृतक नीलू का विवाह लगभग आठ साल पहले लखनऊ के तालकटोरा में रहने वाली युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी अधिकतर मायके में ही रहने लगी थी । अभी तीन दिन पहले ही नीलू अपनी पत्नी को फिर लाने के लिए लखनऊ गया था पर जब उसकी पत्नी नहीं आई तो उसने अपने पांच साल के पुत्र को लेकर वापस चला आया। बुधवार को दोपहर का समय था और नीलू सोने के लिए अपने कमरे में गया था पर जब काफी देर बाद भी वह कमरे से बाहर न निकला तो परिवारवालों को चिंता होने लगी और जब दरवाजा खटखटाने से भी न ही कोई जवाब आया तो घरवालों ने खिड़की से देखा तो पता चला नीलू ने अपनी पत्नी की साड़ी को फंदा बनाकर छत के कुंडे से लटककर फांसी लगा ली हैं । परिवारवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
Report- Abhinav Srivastava