आजमखान की भैंस के बाद अब लाखो रुपये की मूर्तियां हुई चोरी




azam khan on samajwadi sulah

 उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खाँ हमेशा सुर्खियों में रहते है वे चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में आज़म खाँ की भैस  गुम होने के बाद अब आज़म खाँ की जोहर यूनिवर्सिटी से लाखो रुपये कीमत की मूर्ति रात किसी अज्ञात ने चोरी कर ली | इस चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी हैं |  रामपुर के थाना अजीमनगर में बनी पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खाँ की जौहर यूनिवर्सिटी के कैम्पस से बीती रात किन्ही अज्ञात बदमाशों ने लाखो रुपये कीमत की मूर्ति चोरी कर ली इस मामले में जब Truths Today ने  सी ओ सिटी दिनेश कुमार शुक्ला से  बात की तो उन्होंने कहा के जौहर यूनिवर्सिटी  से लाखो की कीमत की मूर्ति चोरी हो गयी है । जौहर यूनिवर्सिटी  के प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद की तहरीर पर थाना अजीमनगर में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है । टीमें गठित की गयी है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी ।
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *