आजमखान की भैंस के बाद अब लाखो रुपये की मूर्तियां हुई चोरी
उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खाँ हमेशा सुर्खियों में रहते है वे चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में आज़म खाँ की भैस गुम होने के बाद अब आज़म खाँ की जोहर यूनिवर्सिटी से लाखो रुपये कीमत की मूर्ति रात किसी अज्ञात ने चोरी कर ली | इस चोरी के खुलासे के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी हैं | रामपुर के थाना अजीमनगर में बनी पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खाँ की जौहर यूनिवर्सिटी के कैम्पस से बीती रात किन्ही अज्ञात बदमाशों ने लाखो रुपये कीमत की मूर्ति चोरी कर ली इस मामले में जब Truths Today ने सी ओ सिटी दिनेश कुमार शुक्ला से बात की तो उन्होंने कहा के जौहर यूनिवर्सिटी से लाखो की कीमत की मूर्ति चोरी हो गयी है । जौहर यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद की तहरीर पर थाना अजीमनगर में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है । टीमें गठित की गयी है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी ।
loading…