दुराचार पीड़िता ने महिला डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
बनारस- जिला महिला अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंची दुराचार पीड़िता ने महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाये है. महिला का कहना है कि उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की गयी है.महिला ने इसकी सूचना दयाल 100 पर फोन कर के दी. पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गयी, जहाँ पुलिस के सामने दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ.
महिला ने एक माह पूर्व लंका थाने में अपने डॉक्टर पति पर दुराचार सहित अन्य आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. उसी का मेडिकल कराने महिला कांस्टेबल पीड़िता को लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंची थी. मामला इतना भड़का की हाथापाई तक की नौबत आ गयी. हालाँकि इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश सिंह ने महिला को समझाबुझाकर दोबारा मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया.