पोते ने चुराई उस्ताद बिस्मिल्लाह की शहनाई

varanasi ustad bismilla khan clarinet theft
कहते है घर को घर के चिराग से भी आग लग जाती है ।वाराणसी में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई गायब होने की बात सामने आई तो भारत ही नहीं बल्कि सारी दुनिया के उनके चाहने वाले मायूस हुए । लिहाजा पुलिस पर उनकी शहनाई बरामद करने का बड़ा दबाव पैदा हो गया । लिहाजा इस मामले का खुलासा करने जे लिए वाराणसी एस टी एफ को लगाया गया । जब खुलासा हुआ तो सभी के मुँह से यही निकला घर को आग लग गई घर के चिराग से । दरअसल वाराणसी एस टी एफ ने खुलासा किय कि शहनाई उनके सगे पोते नज़ारे आलम ने ही चुराई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उस्ताद की बहुमूल्य चांदी की 3 शहनाई को उनके पोते ने  ही स्वर्णकार के हाथ बेंच दिया था ।जिसमे से स्वर्णकार ने दो शहनाई को गला दिया । एक लकड़ी वाली शहनाई सकुशल बरामद हो सकी है ।उस्ताद के सबसे छोटे पुत्र काजिम का बेटा है नजरे आलम जिसने यह शर्मनाक हरकत की है ।फिलहाल 
STF ने उस्ताद  बिस्मिल्लाह के पोते नजरे आलम के साथ पियरी निवासी स्वर्णकार शंकर सेठ और उसके पुत्र सुजीत सेठ को गिरफ्तार कर लिया है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *