सरकार बनी तो हर महिला को पैदा होंगे बच्चे !
चुनाव के समय हर राजनीतिक पार्टी बड़े बड़े दावे करती है । यूपी के बलरामपुर में महाक्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा ही एक शर्मनाक दावा कर दिया । कोतवाली देहात के सिसई में हुई सभा में उन्होंने कहा कि हमारे सरकार बनी तो सभी महिलाओ को होगी संतान ।प्रदेश में कोई ऐसी महिला नहीं बचेगी जो बिना बच्चे के रहे । हर महिला को संतान होगी । यह दावा करने वाले शक्श है महाक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी यादव उर्फ संतजी हैं ।अब उनके चुनावी दावे और वादे पर चर्चा शुरू हुई तो महिलाओं जे अपमान के साथ साथ आचार संहिता के उल्लघन की शिकायत भी प्रशाशन के कानों तक पहुँची जिसके बाद तहसीलदार सदर ने कोतवाली देहात मे आचार संहिता जे उल्लघन और प्रलोभन देने का मुकदमा दर्ज करा दिया है ।वाह रे नेता और वाह री पार्टी चुनाव जीतने के लिए कैसे कैसे वादे , न मर्यादा न संस्कार बस चाहिए इनको वोट
Bhaiya ji Balrampur ki news ekdum hit story hai aapki . Bahut sahi khabren hoti hai jo aap post karte hai.
Thanks but Reed it dost