सामने आया बलिया में मिले शव का राज
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कटियारी सरायभारती ग्रामसभा रजमलपुर रेलवे वन विभाग के समीप मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकते मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त आजमगढ़ जनपद के थाना जीयनपुर अंतर्गत तरकौली जझवां गांव निवासी संदीप चौहान पुत्र दयाराम चौहान के रूप हुई है। गुरुवार को रसड़ा थाने पहुंचे पिता दया राम चौहान ने अपने पुत्र की शिनाख्त की।
बताया कि 04 सितंबर को सुबह अपने गांव तरकौली जझवां से कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए संदीप साइकिल से निकला था। देर शाम तक नहीं पहुंचने पर उसकी खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन पता नहीं चल सका। उसकी तलाश में पूरा परिवार व रिश्तेदार लगे थे, इसी बीच एक अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना शव रसड़ा कोतवाली, बलिया से मिली। यहां बेटे की शिनाख्त होते ही दयाराम दहाड़े मारकर गिर पड़े। बता दें कि युवक के शव की हालत देखने के बाद मौजूद लोगों ने उसकी हत्या कहीं और करके शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताया था। गुरुवार को यहां पहुंचे संदीप के पिता भी बेटे की हत्या की आशंका जता रहे है। उनका कहना था कि समझ में नहीं आ रहा कि उनका बेटा यहां कैसे पहुंचा। उसके साथ निश्चित ही अनहोनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस संदीप के पिता के साथ घटनास्थल पर भी गयी। साथ ही बातचीत कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।
Report- Radheyshyam Pathak