संगीत सोम ने ऐसा क्या किया कि बिफर पड़े सपा विधायक
सरधना में एक सडक के शिलान्यास से पहले लगाए गए शिलापट को लेकर विधायक संगीत सोम व सपा नेता अतुल प्रधान के समर्थकों के बीच ठन गई है और आमने-सामने आ गए है । दरअसल, सरधना में नवाबगढी से दादरी सपंर्क मार्ग का निर्माण किया गया है।
जिसकी लागत लगभग दस करोड बतायी गई है। शनिवार को इस सडक का लोकार्पण करने के लिए सपा नेता अतुल प्रधान ने कार्यक्रम निर्धारित किया हुआ था। आरोप है कि शुक्रवार शाम ही विधायक संगीत सोम की ओर से सेंट चार्ल्स इंटर कालेज चौराहा पर उनके सौजन्य से शिलापट लगा दिया गया। संगीत सोम के नाम से शिलापट लगने की खबर लगते ही अतुल प्रधान समर्थकों में आक्रोश फैल गया और मौके पर पहुंच गए। दोनों ओर से समर्थक आमने-सामने आ गए और तनाव फैल गया। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पीडल्यूडी विभाग के जेई व इंस्पेक्टर पर अतुल प्रधान बिफर पडे। बामुश्किल पुलिस ने दोनों के बीच बचाव कराया। फिलहाल, सरधना में तनावपूर्ण शांति है।