सपा विधायक के पत्नी की गुंडई

Sapa mla sulatanpur anoop sanda wife controversy
लखनऊ-लखनऊ पुलिस द्वारा लगाये गए चेकिंग अभियान के तहत जब ट्रैफिक पुलिस ने काली फिल्म लगी एक गाड़ी को रोका  तो गाड़ी में बैठी महिला भड़क गई और पुलिस वालो पर अभद्र भाषा में बात करना लगी | महिला उस समय नशे में थी | उसके बाद महिला वह से चली गई लेकिन कुछ देर बाद वह फिर वहां वापस आई और ट्रैफिक व्यस्था देख रही उम्मीद संस्था की युवती पर कर चढ़ा दी | जिसके बाद महिला पुलिस औरत को थाने ले गई |उम्मीद संस्था की युवती  शैल तिवारी के पैर में चोट आई है | थाने लायी गई युवती ने खुद को सुल्तानपुर के विधायक  अनूप सांडा की पत्नी पत्नी बताया और सबकी वर्दी उतरवा लाने की धमकी भी दी | सत्ता का नशा ही कुछ ऐसा है की जिसके सामने कुछ दिखाई ही नहीं देता | वैसे आपको बता दे ये युवती पहले भी अपनी बेटी के अपहरण के आरोप में जेल जा चुकी है | पुलिस ने उम्मीद संस्था की युवती  शैल तिवारी की तहरीर पर  वाहन संख्या 32 एचसी 1715 में बैठी युवती के नाम पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |समरीन पर महिला को गली देने,धमकी समेत 6 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है | पर इस मामले में एक चौकाने वाला दृश्य तब सामने आया जब उम्मीद संस्था की युवतियों द्वारा कोतवाली में धक्का मुक्की की जा रही थी तब पुलिस महज तमाशबीन बनी रही | पुलिस ने  महिला की पिटाई करने से रोका  तक नहीं | तो सवाल उठता है कि क्या पुलिस भी अब महज तमाशबीन की भूमिका निभाएगी | क्या पुलिस को कोई कार्यवाही खुद नहीं करनी चाहिए थी | क्या पुलिस भी आम जनता की तरह बस तमाशा देखने पर यकीन करने लगी है | अक्सर पुलिस के हाथ  रसूखदारो  पर कार्यवाही के लिए छोटे ही पद जाते है | सवाल यह भी उठता है की पुलिस कब अपनी स्वतंत्रता से काम कर पायेगी |
Report-Satyam Mishra
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=scnsFfjBYAI[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *