बेटी से छेड़खानी , विरोध पर पिता की हत्या
एक तरफ यूपी में सियासी ड्रामा दूसरी तरफ कानून व्यवस्था बदहाल । जी हां देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता की लाठी डंडे से पीट पीट कर मार डाला गया ।ग्राम सहला निवासी निवासी हरिशंकर यादव की पुत्री गन्ने के खेत में खेती का काम कर रही थी कि गांव का एक युवक उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा था। इस बात को वह अपने घर आकर बताई तो उसके पिता हरिशंकर यादव ने आरोपियों के घर जाकर शिकायत की ।इससे नाराज दबंगों ने उसको लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और तबतक पीटते रहे जब तक उसमे जान दिखाई पड़ी । बाद में उसे सलेमपुर अस्पताल में लाया गया जंहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।ह्त्या के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।