नगद नहीं अब छोटा भीम है न
नोट बंदी के बाद अब कैशलेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी पहल जी है । भारत में बड़ी संख्या में लोगो में अशिक्षा और मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने की असुविधा को देखते हुए छोटा भीम नामक ऐप लांच किया गया है । इसके बाद अब कैशलेश के लिए लोगों को मोबाइल रखना और इंटरनेट का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं होगा । इसके लिए दुकानदारों और सेवा प्रदाता लोगो के मोबाइल में छोटा भीम नामक एक ऐप लोड किया जाएगा । सेवाप्रदाता एक थम्ब इस्टूमेंट से कनेक्ट होगा । आपको बस अपना आधार कार्ड नंबर याद रखना है । आधार कार्ड नंबर बताकर बस अंगूठा रखिये आपके अंगूठे की पहचान के बाद जितने पैसे का आपका भुगतान होगा वह हो जाएगा और आपको भुगतान की रसीद भी मिल जाएगी । तो है न छोटा भीम कमाल का जो सिर्फ आधार कार्ड नंबर और आपके अंगूठे से आपको कैशलेश लेनदेन और बदलते भारत की दौड़ में शामिल कर देगा ।