मरने क़े बाद भी वह करता था चोरी , मुकदमा दर्ज

­


Man theft after died ballia

 

क्या जिस इंसान की मौत हो गई हो वह चोरी कर सकता है ? क्या मरने के बाद भी उसे बल्ब की रोशनी अच्छी लगती है ? आप का जबाब होगा नहीं यह कैसे हो सकता है ! हम भी आपकी बात से ही सहमत है । लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया में ऐसा हुआ है । बलिया में विद्युत विभाग के एक इंजीनियर ने ऐसे व्यक्ति को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया है , जिसकी मौत हो चुकी है। यही नहीं विद्युत अभियंता ने बाकायदा उसके खिलाफ अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है ।




दरअसल बलिया नगर के विद्युत उपकेंद्र पर वसूली कैंप का आयोजन हुआ अवर अभियंता श्याम अवध यादव भी पहुंचे कैंप में लगभग ढाई लाख की विद्युत वसूली भी हो गई । जबकि लगभग 7,30,000 बकाया धनराशि के उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिए गए । इस दौरान विद्युत विभाग का चेकिंग अभियान भी चला। इसी दौरान जिन 5 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया उसमें राम शंकर वर्मा भी शामिल है ।उसे विद्युत विभाग ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया था तो मुक़दमा भी दर्ज करा दिया । इसकी जानकारी खुद अवर अभियंता श्याम अवध यादव ने दी है । उन्होंने गुड वर्क का बखान करते हुए आगे भी कहा कि जो भी बचा होगा उसको भी छोड़ा नहीं जाएगा । अब हम उनकी तारीफ किए बिना भी नहीं रह सकते, जिन्होंने विद्युत चोरी करने वाले जिंदा इंसानों के साथ उस रामशंकर वर्मा को भी पकड़ लिया है। जो पहले ही मर चुका है। यकीन मानिए अगर विद्युत विभाग ने ऐसे कुछ कारनामे और अंजाम दे दिए तो उसका नाम गिनीज बुक की रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा और आगे लिखा रहेगा बलिया का विद्युत विभाग जहां विद्युत चोरी करते पकड़े जाते हैं मुर्दे .. !

Report-Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *