मुख्यमंत्री के नाम पर फर्जीवाड़ा
मुख्यमंत्री का प्रमुख सलाहकार तो कभी खुद को मंत्री बताकर व्यापारियों-उद्योगपतियों को बड़े ठेके व सप्लाई ऑर्डर दिलाने के बहाने करोड़ों की ठगी के आरोपी अभिषेक निगम ने बरेली के आठ युवकों को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 80 लाख रुपये ठगे थे। उसने खुद को रेलवे बोर्ड का सदस्य बताया था। अच्छी नौकरी की आस में सूदखोर से कर्ज लेकर रकम दी। उसने फर्जी ऑफर लेटर व अन्य दस्तावेज थमाकर चलता कर दिया। कर्ज चुकाने में एक परिवार को पुश्तैनी जमीन बेचनी पड़ी, जबकि दूसरे परिवार को घर गिरवी रखना पड़ा।
बरेली से आए पीड़ितों की शिकायत पर बाजार खाला पुलिस ने अभिषेक पर एक और केस दर्ज किया है।जाहिर सी बात है इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके है फिर भी लोग ऐसे जालसाजो के चक्कर में आ ही जाते है | अगर आपसे कोई कुछ कहता है तो एक बार उसकी सत्यता की जाँच जरूर कर ले नहीं तो आप भी ऐसे किसी जालसाज के चक्कर में फंस सकता है |
बरेली से आए पीड़ितों की शिकायत पर बाजार खाला पुलिस ने अभिषेक पर एक और केस दर्ज किया है।जाहिर सी बात है इस तरह के पहले भी कई मामले सामने आ चुके है फिर भी लोग ऐसे जालसाजो के चक्कर में आ ही जाते है | अगर आपसे कोई कुछ कहता है तो एक बार उसकी सत्यता की जाँच जरूर कर ले नहीं तो आप भी ऐसे किसी जालसाज के चक्कर में फंस सकता है |
Report -Satyam Mishra