भ्रष्टाचारियों ने शमशान घाट को भी नहीं छोड़ा किया इतने करोड़ का घोटाला
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार की जड़ कितनी गहरी इसका अन्दांजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचारियों ने शमशान तक को नहीं छोड़ा । मामला बस्ती जिले का है जहाँ अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में 13.81 करोड़ भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हुआ है। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारीयों ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है । प्रशासन इस इस मामले में में 40 प्रधान और इतने ही सेक्रेटरियों को डीपीआरओ गोपालजी ओझा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रशासन के इस कदम के बाद से ही सम्बन्धित ग्रामों में हड़कम्प मच गया है। भ्रष्टाचार कोई नयी बात नहीं है और प्रशासन का यह रुख कोई नया नहीं है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जब इसका निर्माण कार्य चल रहा था।तो इसके जिम्मेदार अधिकारी कहा थे |लुआ उनका फर्ज नहीं बनता था था कि योजनाओ की जमीनी हकीकत जाँच ले | प्रशासन इस समय भले ही हरकत में है पर सवाल यह है कि क्या इन आरोपियों को वह सजा मिल पायेगी जो उन्हें मिलनी चाहिए .
Report- Rakesh Giri