यूपी के योगी राज में मनचलों से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी,उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र का हैं मामला
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भले ही मनचलों से सख्ती से निपटने के लिए एंटी रोमियों स्कवॉड जैसे तमाम कड़े हथकंडे अपना रही हो, लेकिन मनचलों का अश्लील हरकते थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी का है, जहाँ छेड़खानी से आहत छात्रा ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छेड़छाड़ व पुलिस रवैये से आहत कौशाम्बी में पिपरी इलाके का छात्रा रचना सुसाइड केस की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नही पायी की यह सनसनी खेज वारदात कौशाम्बी पुलिस को फिर से एक बार सवालो के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मृतका छात्रा की बहन का आरोप है कि गाँव के कई मनचले युवकों ने गाँव की युवतियों को घर से अकेले निकालना मुश्किल कर रखा है| हालांकि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले तीनों युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| कौशांबी में सैनी कोतवाली इलाके के ख्वाचकीमई मई गांव मे सोमवार की शाम तीन मनचले युवकों ने पूजा (बदला हुआ नाम ) नाम की बी ए सेकेंड ईयर की छात्रा से उस समय छेड़छाड़ किया जब वो शौंच के लिए शाम को खेतो की तरफ निकली थी। शौंच क्रिया के लिए जैसे ही छात्रा बैठी वैसे पहले से घात लगाए बैठे तीनों युवकों ने छात्रा से छेड़ छाड़ करना शुरू किया। छात्रा ने शोर मचाया तो पास के खेत मे गेहूँ की मड़ाई कर रहा उसका पिता मौके पर पहुँच गया| छात्रा के पिता का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ मार पीट भी किया| पिता ने डायल-100 पर कॉल कर गांव के तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। मौके पर पहुंची डॉयल-100 ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सैनी कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। छात्रा को लेकर सैनी कोतवाली पहुंचे उसके पिता ने गांव के ही तीन युवको के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी। सैनी पुलिस ने बयान के लिए छात्रा को कोतवाली बुलवाया। कोतवाली पहुंची छात्रा ने तीनों युवक के खिलाफ पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। कोतवाली से घर लौटने के बाद छेड़छाड़ से आहात छात्रा बहाना बनाकर दोपहर मे शौच के लिए खेत की ओर चली गई और वही पर कीटनाशक दवा पी लिया| छात्रा की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर भागे जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| छेड़छाड़ से आहात छात्रा के जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगाने की सूचना पर एसपी सहित सैनी पुलिस जिला अस्पताल जा पहुँची| जहाँ परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया| मामले मे एसपी वी के मिश्रा का कहना है कि छेड़छाड़ करने वाले तीनों आरोपी युवको को गिरफ्तार कर लिया गया है| उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी|
loading…