चुनाव की घोषणा होते ही बदल जाएगा आपका शहर
इस बार आचार संहिता लगते ही लोगो को अपना शहर कुछ अलग दिखाई देगा।चुनाव की तिथि घोषित होने के 48 घंटे में ही हर जगह से नेताओ और बाकी किसी भी तरह की राजनैतिक गैर राजनैतिक होर्डिंग्स ,वाल राइटिंग और कटआउट साफ़ कर दिए जाएंगे और इसके लिए विशेष अभियान प्रशासन स्तर से चलाया जायेगा।चुनाव के दौरान सड़को पर भीड़ लगा कर दबंगई और नशे की स्मगलिंग आदि बिलकुल नही होने दी जायेगी।हर वक्त पुलिस की चेकिंग होती रहेगी। इस चुनाव में सर्विलांस के साथ साथ सीसीटीवी की व्यवस्था हर बूथ पर होगी।हर बूथ पर शौचालय बिजली और बैठने की व्यवस्था होगी।अलग टीम बन चुकी हैं जो की वीडियो के साथ लैस होगी और जगह जगह चेकिंग करती रहेगी।
चुनावी खर्चो की देखरेख के लिए चुनाव आयोग के पास अलग से एक मानिटरिंग विभाग बन गया है इस बार अलग व्यवस्था होगी और टीम रोजाना चेकिंग आर निष्पक्ष रूप से काम करते हुए खर्चो की गणना करेगा ।