मोबाईल एप्स के जरिये होगा निष्पक्ष चुनाव
पांच राज्यो में चुनाव की घोषणा होने के 48 घंटे बाद ही निस्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक ऐप लांच किया जा रहा है ।इसके लिए पहले से तैयारी कर ली गयी है सूत्रों की माने तो हर थाने के दबंगों , हिस्ट्रीशीटरो के साथ साथ उन इलाकों की भी पूरी जानकारी होगी जंहा चुनाव के दौरान गड़बड़ियां हो सकती है ।बताया यह भी जा रहा है कि इस ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति इस पर शिकायत दर्ज करा सकेगा। इस तरह से बाहर से ड्यूटी पर आये लोग भी ऐप के जरिये अपने ड्यूटी क्षेत्र के गलत लोगो को चिन्हित कर सकेंगे।
यही नहीं एक ऐप “सुविधा” प्रत्याशियों के लिए भी लांच हो रही है क्योंकि अक्सर प्रत्याशी शिकायत करते हैं की हमने पहले किया कि हमने माँगा था लेकिन परमिशन नही मिली। ऐसे में ऑनलाइन में उनकी एप्लीकेशन का टाइम भी रिकार्ड में होगा।प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन और noc सब ऐप के माध्यम से करेंगे और अपने सारे डाक्यूमेंट्स भी ऐप के जरिये ही सम्मिट करेंगे।इस तरह से उनके सारे काम पारदर्शी होंगे और इसमें एक ही विंडो से इसपर सारे काम होंगे।
इसके अलावा एक ऐप ” समाधान” भी लोगो के काम आएगा।इस ऐप में प्रत्याशी और आम वोटर कोई भी अगर चुनाव से सम्बंधित किसी भी तरह की शिकायत करता है तो जिलाधिकारी की इसपर नजर होगी और कम से कम एक घंटा और अधिकतम दो घण्टे में जिलाधिकारी उसका समाधान करने के लिए बाध्य होंगे।